Adverbs में डिग्री का उपयोग कैसे करते है :
Adverb में डिग्री के तीन रूप है |
जिस प्रकार Adjectives के तीन डिग्री होते है उसी प्रकार Adverb की भी तीन डिग्रीयां है :-
1. Positive Degree.
2. Comparative Degree.
3. Superlative Degree.
Adverb सात (7) प्रकार के होते है और सात (7) प्रकार के Adverb में से केवल तीन (3) प्रकार के Adverb को डिग्री में बदल सकते है जो 1. Adverb of Time, 2. Adverb of Manner, Adverb of Degree (Quantity) इन तीनो की ही सिर्फ तुलनात्मक अवस्थायें होती हैं |
1.Positive Degree:
इस श्रेणी (Degree) के अंतर्गत किसी एक व्यक्ति या वस्तु के कार्य करने की विधि ज्ञात होती है |
Example (उदाहरण):-
1. She works hard.
2. Rohit runs fast.
दिये गए उदाहरण से स्पष्ट है जो कार्य हो रहा है उसमे उस कार्य की विधि या तरीका दिखाई गयी है : जैसे - काम तेज हो रहा है, यहाँ तेज होना काम की विधि है |
2. Comparative Degree:
इस श्रेणी (Degree) के अंतर्गत दो व्यक्तियों या वस्तुओं के कार्य करने की विधि ज्ञात होती है |
Example (उदाहरण):-
1. Sunita comes earlier than Anita.
2. Monu works harder than Anil.
दिये गए उदाहरण से स्पष्ट है कार्य तुलनात्मक रूप से हो रहा है इसे ही Comparative Degree कहते है |
3. Superlative Degree:
इस श्रेणी (Degree) के अंतर्गत दो से अधिक व्यक्तियों अथवा वस्तुओं के बीच उनके कार्य करने की विधि या तरीका की तुलना की जाती है |
Example (उदाहरण):-
1. Rohan works hardest of all.
2. He works slowest of all.
3. You run fastest of all.
2. He works slowest of all.
3. You run fastest of all.
No comments:
Post a Comment
If you have any doubt then please let me know.