वाक्य (SENTENCE) के मुख्यतः दो भाग होते हैं :
1. SUBJECT(कर्ता)-
वाक्य जिसके विषय में कुछ बोला जाय या (VERB) से प्रश्न (कौन या किससे) करने पर जो प्रायः उत्तर (Subject) मिलता हैं | कभी - कभी (Subject) एक से अधिक शब्दों मिलकर बना होता हैं|
2. PREDICATE(विधेय)
SUBJECT के विषय में जो कुछ कहा जाता है (Predicate) कहते हैं | Predicate एक या अधिक शब्दों से मिलकर बना होता हैं | और जब ये कई शब्दों से मिलकर बने होते है तो इन्हे Parts of Predicate कहते हैं |
Subject के एक से अधिक भाग को समझना :
(उदाहरण):
1. We go to school. हम स्कूल जाते हैं |
यहाँ Verb(क्रिया) से प्रश्न करने से Subject(We) अता है प्रश्न पूछने का तरीका आगे विस्तारित रूप में मिलेगा|
No comments:
Post a Comment
If you have any doubt then please let me know.